एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आएगा पाक, पीएम मोदी ने पूरी की तैयारी, दुनिया के सामने…

हार्ट ऑफ एशियाअमृतसर : छठा हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन आज से शुरू होगा. भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. यह सम्मेलन दो दिनों का है, जिसमें आतंकवाद पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में शरीक होंगे. पीएम मोदी सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इनके अलावा 14 देशों के प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में उपस्थित होंगे.

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पंजाब में भारत-पाक सीमा पर सख्त निगरानी की जा रही है.

हार्ट ऑफ एशिया का मुद्दा

इस सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत होगी. बैठक के पहले दिन चरमपंथी समूहों से बढ़ते खतरे पर चर्चा होगी.

साथ ही अफगानिस्तान के शांति और स्थायित्व के मुद्दे पर भी बात की जाएगी.

रविवार को मुख्य बैठक होगी. मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. हाल ही दोनों देश पाकिस्तान को क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व को खतरा बता चुके हैं.

बीते दिनों गोवा में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद की जननी करार दिया था.

 

LIVE TV