हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद एक जवान फर्रुखाबाद का, परिवार बेसुध

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैशफर्रुखाबाद। पश्चिम बंगाल के सुकना इलाके में बुधवाल सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आई थी। हालांकि इस हादसे में मरने वालों का नाम नहीं खोला गया है। लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ दुर्घटना में मरने वालों में फर्रुखाबाद के निवासी लेफ्टिनेंट सूबेदार मेजर रजनीश का नाम सामने आया है। बता दें कि हादसे में तीन अधिकारियों के मरने की पुष्टि की गयी थी। हादसे में जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के भी बुरी तरह घायल होने की खबर है।

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

ख़बरों के मुताबिक़ सूबेदार मेजर की पत्नी मेघा भी सेना में बाग़ डोगरा रेजिमेंट में कर्नल पद पर तैनात है। घटना के बाद मृतक रजनीश प्रजापति के घर पर परिजनों के साथ रिश्तेदारों की भीड़ लग गयी।

फर्रुखाबाद में रह रहे माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी के बाद मृतक के सभी परिजन दिल्ली से पश्चिम बंगाल निकल गए हैं।

घर पर मौजूद सूबेदार मेजर के रिश्ते के भाई दिलीप कटियार का कहना है कि हैलीकाप्टर क्रैश में उनकी मौत की सूचना के बाद सभी का हाल बेहाल है।

उनका कहना है कि मेजर की शादी साल 2007 में हुई थी। मृतक के परिजन फर्रुखाबाद जनपद के थाना जहानगंज के ग्राम कछना के पैत्रक निवासी है।

घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि यह सेना का चीता हेलिकॉप्टर था जिसमें चार से पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। यह हेलिकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था।

तभी अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट को मिलाकर सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई। घटना की जांच शुरू हो गई है। यह हादसा कैसे हुआ। इसमें पायलट की गलती थी या कोई और तकनीकी गड़बड़ी, जांच के बाद ही इस बारे में कोई जानकारी मिल पाएगी।

LIVE TV