सू की अगले सप्ताह सिंगापुर के दौरे पर, निवेश पर करेंगी बात  

सूनेपीथा। म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की अगले सप्ताह सिंगापुर का दौरा करेंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्र के हवाले से बताया कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग के निमंत्रण पर वह एक दिसंबर को वहां जाने वाली हैं।

ली के जून में म्यांमार दौरे के बाद म्यांमार और सिंगापुर के बीच संबंधों के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। ली के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ जिसमें साधारण पासपोर्ट धारकों के लिए 30 दिन के वीजा छूट का प्रावधान है, जो एक दिसंबर से प्रभावी होगा।

चीन के बाद म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा निवेशक सिंगापुर है। अक्टूबर 2016 में सिंगापुर का म्यांमार में कुल समेकित निवेश 15.596 अरब डॉलर रहा है।

LIVE TV