सुरेश प्रभु ने मनवर-संगम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

सुरेश प्रभुनई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रेल भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान नई दिल्ली स्थित रेल भवन और बस्ती रेलवे स्टेशन के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 14117/14118 मनवर-संगम एक्सप्रेस (इलाहाबाद-बस्ती-इलाहाबाद) को झंडी दिखाकर रवाना किया। मनवर-संगम एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, बोर्ड के अन्य सदस्य और विभिन्न अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रेल भवन में मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रभु ने कहा कि उप्र एक बड़ा एवं अधिक आबादी वाला राज्य है, इसलिए उप्र की जनता की ओर से इस राज्य के सभी जिलों को निर्बाध रूप से रेल से जोड़ने की मांग सदैव ही की जाती रही है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद एवं अयोध्या धार्मिक स्थल है और इलाहाबाद एवं बस्ती के बीच नई रेल कनेक्टिविटी से लाखों श्रद्धालुओं को इन धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में भी सहूलियत होगी। रेल मंत्री ने आम जनता से अनुरोध किया कि वे राष्ट्र हित में बगैर टिकट के यात्रा न करें।

इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि देश का हर नागरिक सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ होना चाहता है और इस इच्छा की पूर्ति के लिए उसे देश में सस्ती एवं सर्वोत्तम परिवहन प्रणाली की जरूरत है। अत: इसी अवधारणा पर काम करते हुए भारतीय रेलवे ने हाल के महीनों में अनेक नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया है तथा इसके साथ ही अनेक अन्य पहल भी की हैं ताकि उप्र में सर्वोत्तम रेल बुनियादी ढांचा सुलभ हो सके।

LIVE TV