सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान, जानिए क्या है आगे का प्लान

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए। तकरीबन 27 माह के बाद आजम खान जेल से रिहा हुए हैं। वह सीतापुर जेल से सीधे रामपुर जाएंगे। आजम खान की रिहाई के दौरान शिवपाल यादव समेत अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी वहां पर देखने को मिली।

ज्ञात हो कि आजम खान तकरीबन 27 माह तक जेल में बंद रहे। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा को भी काफी समय जेल में गुजारना पड़ा। हालांकि जमानत मिलने के बाद उन्हें पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया था। आजम के ज्यादातर मामलों में उन्हें रिहाई मिल चुकी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई थी। हालांकि कागजों के पहुंचने में देरी के चलते उनकी रिहाई गुरुवार को न हो सकी। इसके बाद शुक्रवार सुबह ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेता वहां मौजूद रहे। आजम की रिहाई के मद्देनजर जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चौक चौबंद थी।

LIVE TV