सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल 36 वें दिन भी जारी

93aab907-74a3-4409-9184-35b49fd03538एजेन्सी/गोला गोकरण नाथ खीरी:- सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल 36 वें दिन भी जारी रही। मोहम्मदी रोड स्थित धरना स्थल पर सर्राफा कमेटी अध्यक्ष राम चंद्र रस्तोगी ने कहा कि 36 दिन के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा कोई भी निर्णय नही लिया गया है। सभी सर्राफ व्यापारियों लोगो ने मजबूर होकर कल दिनांक 7/04/2016 को क्रमिक अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। विश्वनाथ राजपूत प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार समाज ने कहा कि सरकार हठधर्मो को छोड़ कर हमारी समस्याओ का अविलंब निराकरण कराये। राम मोहन सोनी प्रदेश सचिव स्वर्णकार शोध् सस्थान ने कहा कि यदि क्रमिक अनशन के बाद भी केंद्र सरकार न चेती तो वह भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे। दुर्गेश सोनी शहर अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि उनका संगठन सर्राफा कारोबारियों की इस लड़ाई में प्रथम दिवस से ही समर्पित भावना से पूर्ण योगदान दिया है, आगे भी पुरे मनोयोग से सर्राफा कारोबारियों की हर आंदोलन में साथ है। सञ्चालन विवेक गुप्ता ने किया। धरने पर दिलीप रस्तोगी, अतुल राजपूत , दीपक राजपूत, संदीप सोनी, महेंद्रपाल राजपूत, तेजपाल राठी, शशिकांत मराठा, रिंकेश राजपूत, रामनरेश सोनी, किशन सोनी, बाला जी मराठा, बलवंत सोनी, सहदेवलाल टंडन, शिवसरन लाल राजपूत, संजीव राजपूत, श्याम जी गुप्ता आदि स्वर्णकार, कारीगर उपस्थित रहे।

LIVE TV