नोटबंदी पर संसद में मायावती बोलीं – लागू करने का तरीका गलत

संसद में मायावतीनई दिल्ली: केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर गुरुवार को संसद में मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है, पार्टी इसे लागू किए जाने के तरीके का विरोध करती है।

मायावती ने राज्यसभा में कहा, “हम नोटबंदी के कदम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जिस तरीके से इसे लागू किया गया, इससे गरीब लोगों पर असर पड़ा है।”

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में भोजनावकाश के बाद चर्चा में उपस्थित रहने का आग्रह किया।

पीएम मोदी द्वारा अपने ऐप पर कराए गए सर्वे के नतीजों पर भी मायावती ने प्रतिक्रिया दी। मायावती ने कहा कि लोकसभा को भंग कर देश में दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए।

मोदी के सर्वे के रिजल्ट्स में 90 प्रतिशत से लोगों ने नोटबंदी पर सरकार के फैसले का सपोर्ट किया था। मायावती ने इस सर्वे को फर्जी बताया है।

LIVE TV