यूएई ने राष्ट्रीय दिवस से पहले 1,100 कैदियों को दी माफी

संयुक्त अरबअबु धाबी| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान ने मंगलवार को देश के 45वें राष्ट्रीय दिवस पर 1,100 से अधिक कैदियों की रिहाई का आदेश दिया। राष्ट्रपति ने कैदियों को नया जीवन शुरू करने का अवसर देने और उनके परिवार वालों की तकलीफ कम करने के मकसद से 1,102 कैदियों की सजा माफ करने का फैसला लिया।

संयुक्त अरब अमीरात का फैसला

अबु धाबी के अटार्नी जनरल अली मुहम्मद अल बालुशी ने कहा कि यूएई के लोक अभियोजन विभाग ने रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और राष्ट्रपति के फैसले के लिए आभार जताया है।

देश के राष्ट्रपति ने इन सभी कैदियों को नया जीवन शुरू करने के मद्देनज़र ये फैसला लिया है| उनका मानना है कि इससे इन कैदियों के परिवार वालों की तकलीफ कम करने के मकसद से 1,102 कैदियों की सजा माफ करने का फैसला लिया|

LIVE TV