बीजेपी के करीबी से पंगा लेकर फंसे शाहरुख खान, 10 करोड़ की चपत

शाहरुख खानमुंबई : एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नहीं बल्कि एक नई वजह सामने आई है. शाहरुख को लीगल नोटिस भेजा गया. इस नोटिस के तहत उनसे 10 करोड़ रुपए मांगे गए हैं.

दरअसल डॉन अब्दुल लतीफ़ के बेटे मुश्ताक अहमद ने शाहरुख से दस करोड़ मुआवजे की मांग की है. शाहरुख रईस की शूटिंग शुरू होने से पहले दो बार मुश्ताक से मिलने गुजरात जा चुके हैं. ताकि वह उनके पिता अब्दुल लतीफ़ का किरदार आसानी से समझ सकें. फिल्म रईस में शा‍हरुख अब्दुल लतीफ की भूमिका निभा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, शूटिंग के दौरान कई बार मुश्ताक ने अपनी राय दी है. वह यह देखने भी आता था कि फिल्म की शूटिंग सही तरीके से हो रही है या नहीं. लेकिन अब शाहरूख को यह पता चला है कि मुश्ताक का बीजेपी से कनेक्शन है. जब शाहरुख को यह अहसास हुआ कि मुश्‍ताक उन्हें अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो  शाहरुख ने उनसे दूरी बना ली. शाहरुख किसी भी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

शाहरुख खान की फिल्म

उसके बाद ही मुश्ताक ने शाहरुख को सबक सिखाने के लिए उनसे दस करोड़ की मांग की है. शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रिंग’ के प्रमोशन में बिजी हैं. जल्द ही शाहरुख और आलिया भट्ट की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ रिलीज़ होने वाली है.

शाहरुख फिल्म में गुजराती डॉन अब्दुल लतीफ़ का किरदार निभा रहे हैं. जो कि गैरकानूनी तरीके से शराब का बिजनेस करता है. लतीफ़ के खिलाफ 40 लोगों की हत्या का आरोप था.

LIVE TV