वियाग्रा के दीवाने हैं ये राष्‍ट्रपति, लेकिन इसे खाने की वजह है एक मजबूरी

वियाग्रा के दीवाने

प्योंग्यॉन्ग। वियाग्रा का नाम आते ही हम तरह-तरह की बातें सोचने लगते हैं। इसके असर के बारे में सोचते ही‍ दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। लेकिन दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति वियाग्रा के दीवाने हैं। उनके लिए बड़ी मात्रा में वियाग्रा को गोलियों को खरीदा गया है। यह हैरान करने वाली जानकारी खुद राष्ट्रपति पार्क ग्यून के कार्यालय की तरफ से दी गई है।

वियाग्रा के दीवाने हैं ये राष्‍ट्रपति

पार्क के कार्यालय की तरफ से बुधवार को कहा गया है कि उन्होंने राष्ट्रपति पार्क ग्यून के लिए वियाग्रा की दर्जनों गोलियां खरीदी थीं, जो उनके अफ्रीकी दौरे की तैयारी के लिए ली गई थीं, न कि किसी ‘इरेक्टाइल डिसफंक्शनेट’ के लिए। ये गोलियां केवल बीमारी को ध्यान में रखते हुए खरीदी गई थीं।’

कोरिया के मुख्य ऑनलाइन समाचार पोर्टल की खबर के मुताबिक वियाग्रा की खबर आने के बाद यह दक्षिण कोरिया में ऑनलाइन सबसे अधिक खोजा जाने वाल शब्द बन गया है। इसकी जानकारी संसद में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने दी है। कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि ‘वियाग्रा’ सामान्य रूप से फेफड़े की बीमारी के इलाज में सहायक है।

 

 

 

 

LIVE TV