विदेश मंत्री द्वारा साड़ी के साथ शॉल ओढ़ने पर मच गया बवाल

Sushma-Swaraj_5714684f52c19एजेंसी/ नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों ईरान की यात्रा पर है, जहां एक नया विवाद शुरु हो गया है। ये विवाद उनकी एक तस्वीर में पहने लिबास के कारण मचा हुआ है। इस तस्वीर को भी सुषमा ने ही पोस्ट किया है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात के बाद जैसे ही ये तस्वीर ट्वीटर पर आई, विवाद शुरु हो गया।

इस तस्वीर में वो सिर से पांव तक ढंकी हुई है। साड़ी के ऊपर से उन्होने गुलाबी रंग की शॉल ओढ़ी है। बता दें कि ईरान एक मुस्लिम बहुल देश है, जहां की महिलाएं बेहद पर्दा में रहती है। इससे पहले जब ईरानी राष्ट्रपति इटली दौरे पर गए थे, तो वहां के म्यूजियम में रखी नघ्न मूर्तियों को ढंक दिया गया था।

पाकिस्तानी मूल के स्तंभकार तारक फतह ने लिखा कि सुषमाजी यह शर्मनाक है। आप साड़ी पहनकर भी पल्लू रख सकती थी। पत्रकार शिव अरुर ने सुषमी की इस तस्वीर पर लिखा कि देखकर अच्छा लगा कि सुषमा स्वराज को ईरान में अपने आप में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं लाना पड़ा।

एकता राजौरिया नाम की एक महिला ने लिखा स्थानीय परंपराओं का सम्मान करना अच्छा है। एक हिंदू नाम से संचालित अकाउंट से भड़काऊ भाषा में लिखा गया कि सुषमा स्वराज जैसे हमारे नेता जबरदस्ती इस्लामी पोशाक पहनाए जाने के खिलाफ बोलने से डरते हैं।

विनय दोकानिया ने सवाल किया, मैडम विदेश मंत्री क्या यह पोशाक पहनना जरूरी था। यूसुफ जमील का ट्वीट है, प्रोटोकॉल का सम्मान करना कूटनीतिक प्रथा का अहम हिस्सा है और इतिहास से जुड़ा है। सरचक नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट पर सुषमा स्वराज से पूछा गया है, लेकिन आपने ये पोशाक क्यों पहनी है।

LIVE TV