लेनोवो के6 पॉवर स्मार्टफोन भारत में लांच

लेनोवोनई दिल्ली| चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी-लेनोवो ने मंगलवार को भारत में के6 पॉवर स्मार्टफोन लांच किया। लेनोवो के के सीरीज का यह स्मार्ट फोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी।

लेनोवो एमबीजी के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने बताया, “के सीरीज हमारे लिए काफी सफल रहा है। के6 पॉवर एक कंपलीट ऑलराउंडर फोन है। लोग अच्छी बैटरी, अच्छा कैमरा और मजबूत की प्रोसेसर चाहते हैं। इसमें थियेटरमैक्स तकनीक के साथ बेहतरीन डिस्प्ले है जैसा कि के सीरीज के अन्य फोन में भी है। हमें उम्मीद है कि के6 पॉवर भारत में काफी सफल होगा।”

यह भी पढ़ें: स्पेस में अंतरिक्ष यात्री के सामने पीटा, 13 साल बाद खुला राज

यह फोन संपूर्ण मेटल बॉडी का बना है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले, डॉल्वी एटम साउंस, 1.4 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रेनो 505 ग्राफिक्स, फिंगर प्रिंट सेंसर, 3जीबी रैम है। यह एंड्रायड मार्शमैलो आधारित लेनोवो प्योर यूआई पर चलता है।

इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा और सोनी का आईएमएक्स258 प्रोसेसर है। इसका अगला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो वाइल एंगल लेंसयुक्त है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

LIVE TV