सीएम ने दिखाई हरी झंडी, शान से दौड़ी लखनऊ मेट्रो

लखनऊ मेट्रो लखनऊ। लखनऊ मेट्रो समय के साथ चल पड़ी। गुरुवार को सीएम अखिलेश यादव ने मेट्रो को हरी झण्‍डी दिखाई। इस अवसर  पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, आजम खां और मुख्य सचिव राहुल भटनागर समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें :कालाधन रखने वाले न हों परेशान, 30 दिन में फिर चलेंगे पुराने 500 और 1000 के नोट  

मेट्रो का पहला ट्रायल रन दो महिला पायलट ने किया। दो किलोमीटर लम्बे रूट पर इलाहाबाद की प्राची अग्रवाल और प्रतिभा ने मेट्रो दौड़ाई। सांसद डिंपल यादव ने दोनों महिला पायलट को मेट्रो की चाबी सौंपी।

यह भी पढ़ें : हैक हुआ राहुल गाँधी का ट्विटर अकाउंट, कर दी गालियों की बरसात

ट्रांसपोर्टनगर से सिंगारनगर स्टेशन के बीच दौड़ी मेट्रो के गवाह राजधानी के तमाम लोग भी बने। इससे पहले सीएम अखिलेश यादव ने ट्रांसपोर्टनगर में कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया। मेट्रो का यह ट्रायल दो महीने तक जारी रहेगा। 26 मार्च 2017 से आम यात्री भी मेट्रो का सफर कर सकेंगे। पहले चरण में मेट्रो ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक चलेगी। शुक्रवार से यह मवैया तक जाएगी। एक जनवरी 2017 से चारबाग तक ट्रायल रन होगा।

LIVE TV