राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इलाहाबाद के डीएम को किया सम्‍मानित

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जीलखनऊ । नई दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने  इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार को सम्मानित किया। विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसंबर के मौके पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहली बार यूपी के किसी अफसर को सम्मानित किया गया।

मालूम हो कि, इलाहाबाद जिला प्रशासन को दिव्यांगजन पुनर्वास हेतु उनके समनुरूप प्रयासों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। वहीं डीएम ने बीते एक साल में इलाहाबाद के 6500 दिव्यांगों का चयन कर उन को पेंशन के साथ 3000 ट्राई साइकिल, 40 मोटर चालित ट्राई साइकिल, 500 सेंसर छड़ी, कम सुनने वालों को मशीन देने का काम किया है।

दिव्यांगों को बांटी गई स्मार्ट छड़ी की खूबी ये है कि वो दिव्यांग के आसपास दो मीटर की दूरी से ही खतरे को भांप लेती है चाहे जानवर हो या फिर कोई सवारी हो। इससे पहले वाराणसी में भी तीन साल में 10,000 दिव्यांगों का चयन कर ट्राई साइकिल बांटी गई थी।

LIVE TV