युवराज-हेजल की शादी में दुश्‍मन बना दोस्‍त, फिर महफिल को किया रंगीन

युवराजनई दिल्‍ली। क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है तो फिर स्टुअर्ट ब्रॉड भारत में रहते हुए युवराज सिंह की शादी में शरीक हुए बिना कैसे रह सकते थे। उन्होंने क्रिकेट प्रतिद्वंदिता को मैदान में ही छोड़कर युवराज की शादी में शरीक होने का फैसला किया।

ऐसा इसलिए था, क्योंकि इंग्लैंड की टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए मोहाली में थी और युवराज़़ सिंह का इवेंट चंडीगढ़ में हो रहा था। स्टुअर्ट ब्रॉड भारत में रहते हुए युवराज़़ सिंह की शादी में शरीक हुए बिना कैसे रह सकते थे। उन्होंने क्रिकेट प्रतिद्वंदिता को मैदान में ही छोड़कर युवराज की शादी में शरीक होने का फैसला किया।

इसके बाद इस इंग्लिश गेंदबाज ने युवराज़़ के शादी समारोह में पहुंचकर महफील में चार चांद लगा दिया। सबकी निगाहें स्टुअर्ट ब्रॉड पर टिकी थीं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह साबित किया कि आखिर क्यों क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है।

उन्होंने मैदान पर युवराज़़ के साथ हुई तनातनी को तवज्जों न देते हुए उनकी शादी में शिरकत की। इंग्लैंड की पूरी टीम तो नहीं पहुंची थी, मगर विराट कोहली और टीम इंडिया के अन्य सदस्यों के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड भी युवराज की शादी में मौजूद रहे।

युवराज ने गत 30 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस हेज़ल कीच के साथ चंडीगढ़ से कुछ दूर स्थित गुरुद्ववारे में बाबा रामसिंह डेरा की मौजूदगी में सिख रीति रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।

LIVE TV