पीएम मोदी को ‘घेरेंगे’ अयोध्या के संत, सामने रखेंगे ये बड़ा मुद्दा   

मोदी से संत महंतअयोध्या। राम मंदिर निर्माण को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संत महंत मुलाकात करेंगे और उनको प्रधानमंत्री बनने से पहले दिए गए वक्तव्य को भी याद दिलाएंगे। संतो की ये मुलाक़ात यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संतों ने इस मुलाक़ात के लिए 3 जनवरी की तारीख तय की है। मुलाक़ात आंध्रप्रदेश के तिरुमला में होगी।

मोदी से संत महंत की मुलाकात

ख़बरों के मुताबिक़ राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा स्व परमहंस के शिष्य और दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास आगामी तीन जनवरी 2017 को संतो के साथ मुलाकात करेंगे।

बता दें कि अयोध्या के दिगम्बर अखाडा में हुई संतो की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य पर चर्चा हुई कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण करवाने के दिशा में में भी काम करेंगे। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं।

संतो ने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुमला की पहाड़ी पर स्थित तिरुपति देव स्थानम् में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। इसी देवस्थान में ही दिगम्बर अखाड़े के अधीन हाथीराम मठ है।

कार्यक्रम के दौरान ही अखाड़े का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करेगा।

भेंट के दौरान संत महंत प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर राम मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने की मांग रखेंगे।

LIVE TV