नोटबंदी के विरोध में महिलाएं थाली-बेलन लेकर सड़क पर उतरीं

लखनऊ। नोटबंदी के कारण देश में पैदा हुए नगदी संकट के विरोध में महिलाएं शुक्रवार को हाथ में थाली और बेलन लेकर सड़क पर उतर आईं। भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एकजुट हुई महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभी महिलाएं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के बैनर तले एकजुट हुईं।

मोदी सरकार के खिलाफ

एडवा की जिला सचिव सीमा राना ने कहा, “नोटबंदी से पूरा देश बेचैन है। बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में लोग भूखे प्यासे खड़े होकर अपनी ही मेहनत की कमाई निकालने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। बाजार ठप्प तो मजदूरी बंद है। जिन्दगी जैसे ठहर गई है। बावजूद इसके मोदी सरकार इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाल रही। जिससे हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं।”

महिलाओं ने कहा कि जब तक नए नोटों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक पुराने नोटों से ही राशन व अन्य जरूरी सामान मिलना सुनिश्चित कराया जाए।

LIVE TV