कार खुद ड्राइव कर मोदी को डिनर पर ले गए मैक्सिकन राष्ट्रपति

मैक्सिकन राष्ट्रपतिमैक्सिको सिटी। पांच देशों की विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव में मैक्सिको पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। खासबात यह है कि द्विपक्षीय वार्ता के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अपनी कार ड्राइव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रेस्तरां में डिनर पर ले गए। क्विंटोनिल नाम के इस रेस्तरां में पीएम मोदी ने मैक्सिकन वैजीटेरियन खाने का लुत्फ उठाया।

मैक्सिकन राष्ट्रपति ने तोड़ा प्रोटोकाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैक्सिको की ओर से परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की दावेदारी का समर्थन किए जाने के लिए मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीतो का आभार जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति नीतो का आभार व्‍यक्‍त  करता हूं कि उन्होंने एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अपना सकारात्मक समर्थन दिया है।

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने हमने परमाणु निरस्त्रीकरण एवं परमाणु अप्रसार तथा सकारात्मक और रचनात्मक उद्देश्य के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता के मदद़ेनजर हमने भारत का समर्थन किया है। मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच इस सप्ताह हुई बातचीत के बाद भारत मिसाइल अप्रसार समूह मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में शामिल हो गया है। स्विटजरलैंड के बाद मैक्सिको की ओर से एनएसजी में भारत की दावेदारी का समर्थन मिला है, लेकिन चीन भारत को एनएसजी में शामिल करने का विरोध करता रहा है।

पहले भी कई बार टूटा है प्रोटोकाल

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 के गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर एक साथ दो प्रोटोकॉल तोड़े थे। ओबामा भारत के राष्ट्रपति के साथ उनके गाड़ी में राजपथ तक नहीं गए जब पीएम मोदी खुद प्रोटोकॉल तोड़कर एअरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने पहुंचे। दूसरी बार उसी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ओबामा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक खुले आसमान के नीचे रहे। ऐसा अमरीकी राष्ट्रपति सुरक्षा कारणों से नहीं करते हैं।

LIVE TV