मुलायम : कोई नेता होशियार नहीं जनता सब जानती है

मुलायम सिंहगाजीपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज कहा सपा हर क्षेत्र में काम कर रही है। जनता से ज्‍यादा कोई नेता होशियार नही है।

गाजीपुर में आयोजित समाजवादी पार्टी की रैली में बोलते हुए कहा कि देश की जनता सबसे समझदार है, लोकतंत्र में किसी की मनमानी नही चलती है। उन्‍होंने पार्टी केे नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि समाजवादी साहित्‍य पढ़े और लोहिया और जयप्रकाश के बारे में अध्‍यन करें।

सपा प्रमुख ने नौजवानोंं से पार्टी की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने का आहवान करते हुए कहा कि आगे चलकर पार्टी आपको ही चलानी है। उन्‍होंने कड़े शब्‍दों में युवा नेताओं को गुटबाजी बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि सपा को पता है कि उसका शुभचिंतक कौन है। जनता को सब पता है कौन क्‍या कर रहा है।

मुलायम ने सभी से एकजुट हो सपा को भारी बहुमत से प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने की बात कही।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अच्‍छे दिन किसके आए, अच्‍छे दिन पूंजीपतियों के आए। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से गरीब, किसान सब परेशान है।

शिवपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको लाइन में लगा दिया, यहां तक महिलाओं को भी लाइन में खड़ा कर दिया।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि जब प्रदेश की जनता पर अत्‍याचार व अन्‍याय हो रहा था, तब सभी ने मिलकर बेईमानों की सरकार को उखाड़ फेंका था और नेताजी मुलायाम सिंह यादव को मुख्‍यमंत्री को बनाया गया था।

रैली के दौरान सिपाही भर्ती अभ्‍यथियों ने हंगामा किया ,इनकी मांग थी कि 2015-16 भर्ती के अभ्‍यथियों का समायोजन किया जाए।

 

 

LIVE TV