मुबारकपुर में बवाल में 45 नामजद और 800 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • उपद्रवियों में मचा हड़कम्प, विधायक जमाली का शान्ति की अपील
  • ज़िला प्रशासन नगर में खेमा ज़न
  •  मामला शांत जगह जगह फ़ोर्स तैनात

e51c8ee1-af15-4022-9d25-501ace9b63c5मुबारकपुर / आजमगढ़: रेशमी नगरी
मुबारकपुर में शुक्रवार को धार्मिक किताब के कागज़ से बने प्याली को लेकर बवाल को कड़ी मशक्त के बाद ज़िलाप्रशासन ने रात 10 बजे किसी तरह काबू में किया था| वहीं दूसरे दिन शनिवार को पूरी तरह मामला शांत रहा फिर भी सुबह से अधिकतम दुकाने बन्द रही और पुरे दिन जनपद के सभी बड़े अधिकारी नगर में कैम्प का हालात पर निगाह लगाये रहे। पुलिस ने उपद्रव , बलवा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाना, पुलिस पर हमला करना के तीन मुकदमा दर्ज किया है| मुबारकपुर कोतवाल संतलाल यादव ने बताया कि 45 नामजद और करीब 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फोटो वीडियो किलिप् से उपद्रव की पहचान कर कड़ी कारवाही किया जायेगा, वहीं शनिवार की दोपहर क्षेत्र के विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली नगर पहुँच कर दोनों समुदाय से शान्ति की अपील किया और लोगों से अपनी अपनी दुकाने खुलवाने की अपील की और चौकी में कैम्प किये जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा, एसपी सिटी डॉ विपिन टाण्डा, सीओ सदर योगेन्द्र सिंह , अपर ज़िला प्रशासन आशुतोष कुमार दिवेदी, से मुलाक़ात कर विधायक जमाली ने मांग किये कि जिसकी भी साजिस से कुरआन पाक के पन्ने से प्याली बनाई गयी| उसके खिलाफ कड़ी कारवाही किया जाये क्यों कि इस में बड़ी साजिस लग रही है विधायक ने कहाकि यह नगर हिन्दू मुस्लिम के एकता के लिए मिशाल है और आपस में लड़वाने केलिए यह कार्य किया गया है| तुरन्त ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर कारवाही की जाये उन्होंने प्रशासन से बेकुसूर की गिरफ्तारी न करने की अपील की जिसपर अधिकारीयों ने बताया कि पुलिस सब कुछ वीडियो फुट वेज देख कर ही उपद्रव की पहचान करेगी| हमारे पास फोटो और वीडियो मोजूद है उसी को देखकर कारवाही होगी । नगर में जगह जगह पुलिस व तीन कंपनी पीएसी तैनात हैं आधा दर्जन विभिन्य थाना और अन्य जनपदों की भी फ़ोर्स तैनात हैं हालात पूरी तरह से काबू में है एहतेयात के रूप में पुलिस तैनात है। आधा दर्जन दोनों समुदाय के लोगों की पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है वहीं पता नहीं चल पाया कि धार्मिक किताब के पन्ने कहाँ से सप्लाई हुए थे वहीं पुलिस उपद्र्व्रियों को चिन्हित कर तलाश कर रही है ।मुबारकपुर कोतवाल संतलाल यादव, नगर चौकी प्रभारी दिनेश पाठक ने कहाकि उपद्रव करने वालों के खिलाफ 45 नामजद और करीब 800 सौ नामालूम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फोटो विडियों से चिन्हित कर गिरफ्तारी होगी, मोहल्ला कटरा से बवाल शुरू हुआ था जो कई क्षेत्र में फ़ैल गया था पूरा रानी नगर पालिका, पुलिस चौकी, अलीनगर चौराहा, सब्ज़ी मण्डी में दूसरे दिन मामला शांत रहा लोगों का आवागमन सुबह से ही जारी रहा|

 

LIVE TV