मीरवाइज मौलवी उमर फारुक को प्रशासन ने किया नजरबंद

एजेंसी/ श्रीनगर : ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के नेता मीरवाइज मौलवी उमर फारुक को एक बार फिर से उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। शनिवार को प्रशासन ने मीरवाइज को घर में नजरबंद किया बै, लेकिन उनके संबंधियों व रिश्तेदारों को उनसे मिलने की मनाहीं नहीं है। पिछले गुरुवार को ही उन्हें नजरबंदी से मुक्त किया गया था।

अधिकारियों का कहना है कि मीरवाइज को आज बडगाम जिले के नसरुलपोरा में एक जनसभा को संबोधित करना था, जहां हिंसा भड़कने और कानून बिगड़ने का अंदेशा था। इसी को देखते हुए उन्हें नजरबंद किया गया है। मीरवाइज के प्रवक्ता का कहना है कि प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम निंदनीय है। यह मजहबी व लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।

प्रवक्ता ने बताया कि मीरवाइज को एक मजहबी सभा को संबोधित करना था और साथ ही उन्हें वहां नमाज भी अदा करना था। उन्होने कहा कि कश्मीरियों के अधिकारों के हनन का इससे बड़ा सबूत और क्या होगा कि अब हमें नमाज के लिए भी जाने से रोका जाता है।

 

LIVE TV