मधुबन में आग ने बरपाया कहर

images (20)-ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने दिया मदद का भरोसा
(मऊ) :मधुबन थाना क्षेत्र के सुग्गीचौरी मलटोली मेंअज्ञात कारणो से लगी आग ने दो परिवारों की दस रिहायशी झोपड़ियों को जलाकर खाक कर दिया।इस अगलगी में चार लोग बुरी तरह झुलस गए।बुरी तरह झुलसे एक ही परिवार के दो सदस्यों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।शेष दो भाइयो का इलाज मधुबन स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। मौके पर सपा नेता राजेन्द्र मिश्रा पँहुचे और उप जिलाधिकारी को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिये कहा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्रमणि यादव गुड्डू ने हर स्तर पर प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया।

मधुबन क्षेत्र के सुग्गीचौरी बंधे के निकट सरकारी अस्पताल के सामने अछैबर शर्मा और अच्छेलाल शर्मा दोनों भाइयो की रिहायशी झोपड़ियां स्थित थी।बुधवार की लगभग ग्यारह बजे अचानक अच्छेलाल शर्मा के मण्डई में आग लग गयी।अभी लोग कुछ समझते तब तक आग बगल में स्थित अक्षेवर शर्मा के घर में आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारी झोपड़ियां धु धु कर जलने लगी।जब तक आसपास के लोग इकट्ठा होकर आग पर काबू पाते तब तक दोनों परिवारों के लाखों रूपये का सामान राशन कपड़ा झोंपड़ी आदि जलकर राख हो गया।फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पँहुच गयी थी ।आग की लपटें इतनी तेज थी की अगल बगल स्थित नीम शीशम आदि के हरे पेड़ भी जलने लगे।इस दौरान अच्छेलाल अपने मण्डई में सो रहे थे आग में घिर गए।उनको बचाने में उनके लड़के ओमप्रकाश शर्मा और जयचन्द शर्मा दोनों झुलस गए।इसके अलावा अछेवर शर्मा और उनकी पतोहू आराधना घर में फंस गए थे।ईंट की दीवाल तोड़कर काफ़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को घर में से बाहर निकाला।दोनों बुरी तरह झुलस गए थे जिन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। इस अगलगी में अछैबर शर्मा के पुत्र छेदी शर्मा का लाखो रूपये का नुकसान हो गया।छेदी कारपेंटर का कार्य करता है।शादी में बेड कुर्सी आदि बनाने के लिये सनमाइका प्लाई और शीशम आदि की कीमती लकड़ी रखा था जो जलकर खत्म हो गया।

LIVE TV