भारत में 21 मई को लांच होगी हुंडई ‘Venue’, श्रीपेरंबुदूर प्लांट में शुरू हुआ उत्पादन

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘Venue’ का भारत में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे अपने चेन्नई के नजदीक श्रीपेरंबुदूर प्लांट से रोल आउट किया है। भारत में नई Venue को 21 मई को लांच किया जायेगा।

कंपनी ने भारत में सबसे पहले 17 मई को नई Venue को पेश किया था।  2 मई को कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी थी। महज 1 ही दिन में इस कार को 2 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली जोकि एक रिकॉर्ड भी है। भारत में इस गाड़ी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

हुंडई ‘Venue

नई Venue एक  सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसमें कंपनी ने 69 प्रतिशत एडवांस्ड हाई स्ट्रैंथ स्टील (AHSS) + हाई स्ट्रैंथ स्टील (HSSI) का इस्तेमाल किया है। नई Venue देश में Hyundai की पहली स्मार्ट कनेक्टेड कार होगी जिसमें कंपनी की Blue Link टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी।

इसमें 33 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स  मिलेंगे। और इसके 10 फीचर्स खासतौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं  इस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी में AI आधारित वॉयस कमांड, लोकेशन ट्रैक सर्विस, इंजन, सेफ्टी, और कई तमाम फीचर्स इसमें मिलेंगे।

डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,770 mm और ऊंचाई 1,590 mm है। जबकि इसका व्हीलबेस 2,500 mm है। तो कुल मिलाकर  नई Venue अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से आकर्षित नजर आ आती है।

नई Venue में 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जोकि क्रमशः 1.0L पेट्रोल,  1.2L पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन होंगे, विस्तार से जाने तो इसमें लगा 1.0L Kappa T- GDI पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 17.5 केजीएम का टॉर्क देगा।

रेडमी नोट 7 प्रो को खरीदने का आज फिर से मिल रहा है मौका, दोपहर 12 बजे से Flipkart पर सेल

यह इंजन 7DCT और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा इसका  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देगा और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

जबकि  इसका 1.4 लीटर डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 220 एनएम  का टॉर्क जनरेट करेगा और यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। यानी ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुनने की आजादी होगी।

LIVE TV