भारत बंद : इलाहाबाद में सपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन

भारत बंदइलाहाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को भारत बंद बुलाया है। हालांकि अब कांग्रेस इसे भारत बंद न बताकर जन आक्रोश दिवस का नाम दे रही है ।

इस बीच नोटबंदी के खिलाफ सड़कों पर उतारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में में सड़कों पर मौजूद सपाईयों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। समाजवादी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ कर्नलगंज के बघाहड़ा मे ट्रैक पर प्रदर्शन कर कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगते हुए पुतला फूंका ।

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा से मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश के तमाम शहरों पर कांग्रेसी आज नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि इस दौरान वे इस बात का ख्याल रखेंगे कि आम जनता को कोई परेशानी न हो।

आज बुलाए गए भारत बंद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बाम दल शामिल हैं, जनता दल यू ने भारत बंद में शामिल होने से पहले ही इंकार कर दिया है।

LIVE TV