भारत ने तीन देशों की नौसेना के साथ किया शौर्य का प्रदर्शन…

दक्षिण चीन सागर में चीन अब अपनी ताकत दिखाता रहा है। वहीं यहां अपने पड़ोसियों के साथ वह क्षेत्रीय विवादों में उलझा रहता है। लेकिन इसी बीच भारत, अमेरिका, जापान और फिलिपींस के युद्धपोतों ने इस समुद्र में छह दिनों तक नौसेना ड्रिल में हिस्सा लिया। यह समन्वित ‘ग्रुप सेल’ तीन से नौ मई के बीच आयोजित हुई।

नौसेना
बता दें की जिसमें भारत के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोलकाता और फ्लीट टैंकर आईएनएस शक्ति, अमेरिकी विध्वंसक यूएसएस विलियम्स पी लॉरेंस, जापानी हेलिकॉप्टर कैरियर जेएमएसडीएफ इजुमो और विध्वंसक जेएमएसडीएफ मुरासेम और फिलिपींस के फ्रिगेट बीआरपी एंडरेस बोनीफासी ने हिस्सा लिया।

इस वजह से प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी, मायावती ने खोल दिया राज

 

जहां नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, ‘ग्रुप सेल का उद्देश्य मौजूदा साझेदारी को गहरा करना और भाग लेने वाले नौसेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना था। यह समान विचारधारा वाले देशों के साथ संचालन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दिखाता है ताकि अंतर संचालन के जरिए सुरक्षित समुद्री वातावरण को सुनिश्चित किया जा सके।’

डेल्हा जाये तो दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक और विस्तारवादी व्यवहार की पृष्ठभूमि में भारत ने अंतरराष्ट्रीय जल में नेविगेशन की स्वतंत्रता का सम्मान और 1982 में बने समुद्र कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप ओवरफ्लाइट करने के लिए सभी देशों की आवश्यकता को दोहराया है।

कैप्टन शर्मा ने कहा, ‘चार देशों के युद्धपोतों ने दक्षिण चीन सागर में विभिन्न अभ्यास किए। जिसमें युद्धाभ्यास की रणनीति बनाने, क्रॉस डेक फ्लाइंग और समुद्री सवारों (सी राइडर्स) का आदान-प्रदान किया गया।’ अमेरिकी विध्वंसक के कमांडर एंड्रयू जे क्लंग ने कहा, ‘इस क्षेत्र में हमारे सहयोगियों, साझेदारों और मित्रों के साथ व्यावसायिक जुड़ाव से हमारे मौजूदा मजबूत रिश्तों के और गहरे होने के अवसर रहते हैं।’

दरअसल चीन पर पैनी नजर रखते हुए जो हिंद महासागर में तेजी से अपनी रणनीतिक बढ़त बना रहा है, भारत ने यहां अपना रक्षा सहयोग बढ़ा दिया है। सैन्य यात्राओं और अभ्यासों में विस्तार से लेकर इस क्षेत्र में जापान, वियतनाम, सिंगापुर म्यांमार, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों से प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी साझा करने के कार्य को बढ़ा दिया गया है।

 

जहां विध्वंसक आईएनएस कोलकाता और टैंकर आईएनएस शक्ति ने इससे पहले चीन के किंगदाओ शहर में हुए इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में भी हिस्सा लिया था। भारतीय दल का नेतृत्व कैप्टन आदित्य हारा ने किया था।

 

 

LIVE TV