भारतीय दल ने विश्व रोबोट ओलंपियाड में रजत जीता

रोबोट ओलंपियाडग्रेटर नोएडा| तेरहवें विश्व रोबोट ओलंपियाड (डब्ल्यूआरओ) के रेग्युलर जूनियर हाई वर्ग में भारतीय ‘हाई वोल्टेज’ टीम (गुरुग्राम) ने 450 से अधिक टीमों को हराकर रजत जीता। इसका समापन इंडिया एक्सपो मार्ट में रविवार को नोएडा में हुआ। दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन संयुक्त रूप से संस्कृति मंत्रालय के तहत नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) और इंडिया स्टेम फाउंडेशन (आईएसएफ) ने किया। यह ‘रैप दि स्क्रैप’ विषय पर आधारित था।

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी को मिल रहे समर्थन से डरा विपक्ष, भारत बंद को दिया नया नाम

एक बयान में डब्ल्यूआरओ की आयोजन समिति के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष और एनसीएसएम के निदेशक ए.एस. मानेकर ने कहा, “हम कुछ लीक से हटकर विचारों और नमूनों के साक्षी बने क्योंकि विद्यार्थियों ने नवीन तरीके के स्वचालित प्रोग्रामिंग वाले रोबोट डिजाइन किए। हमारा मानना है कि यह प्रतिस्पर्धा प्रतिभागियों के लिए सीखने का एक बेहतर अनुभव रही।”

प्रतियोगिता में 9 से 25 साल के छात्रों ने कई श्रेणियों के तहत भाग लिया। इसमें रेग्युलर श्रेणी में (प्रारंभिक, जूनियर हाई, सीनियर हाई), डब्ल्यूआरओ फुटबाल आदि श्रेणियां थीं। इसमें 50 देशों के 2000 छात्रों ने अपने रोबोट प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अपशिष्ट को कम करने, प्रबंधन और पुनर्चक्रण के अपने नवीन समाधान प्रस्तुत किए।

LIVE TV