भारतीय दर्शकों को जल्द ही देखने को मिलेगा डे नाईट टेस्ट का रोमांच

day-night_5719b7b970502एजेंसी/ नई दिल्ली : टीम इंडिया इसी साल अपना डे-नाइट टेस्ट मैच के रोमांच का मज़ा लेगी. इस साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान वह 3 टेस्ट मैच खेलेगी इस सीरीज का एक टेस्ट मैच डे-नाइट होगा, जो गुलाबी गेंद से खेल जाएगा.

BCCI के सचिव अनुराग ठाकुर ने ने बताया कि इस डे-नाइट टेस्ट से पहले गुलाबी गेंद का इस्तेमाल सबसे पहले दिलीप ट्रॉफी के मैचों में किया जाएगा. दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के लगभग सारे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. गुलाबी गेंद पर अपनी राय बोर्ड को देंगे. हालांकि यह डे-नाइट टेस्ट मैच कहा खेला जाएगा यह अभी तक तय नहीं हो सका है.

आप को बता दें कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला गया है. ये टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था, जिसमें गेंदबाजों ने 37 विकेट झटके थे. यह मैच आस्ट्रेलिया ने जीता था.

LIVE TV