भारतीय खेल के सर्वोच्च अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित के लिए रोहित शर्मा की नाम पर लगी मुहर

भारतीय खेल के सर्वोच्च अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाना किसी भी एथलीट के लिए गर्व की बात होती है. भारतीय क्रिकेट की बात करें तो अब तक केवल 3 खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, MS धोनी और विराट कोहली को ही ये सम्मान हासिल हुआ है. इस वर्ष इस अवार्ड के लिए भारतीय टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश की गई थी. आज यानी 21 सितंबर को उनके नाम पर मुहर लग गई है, उन्होने राजीव गांधी खेल रत्न प्राप्त कर लिया है. 

बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की इनामी राशि में मामूली वृद्धि की गई थी, लेकिन मोदी-2 में इन पुरस्कारों को नाम के साथ दाम का बनाने की तैयारी कर ली गई है. खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की इनामी राशि में भारी भरकम बढ़ोतरी के लिए कमर कस ली है. वही, देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार राशि में दस या बीस नहीं बल्कि 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है. यानि कि जिस सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए अब तक साढ़े सात लाख रुपये मिलते हैं. अब उसे 25 लाख रुपये किए जाने की तैयारी कर ली गई है. खेल मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से जल्द इसकी घोषणा की जाने वाली है.

इसके अलावा प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड की इनामी राशि को 3 गुना किया जाने वाला है. अब इस अवार्ड के लिए खिलाडिय़ों को पांच लाख रुपये दिए जाते हैं, लेकिन इस राशि को 15 लाख रुपये किए जाने की तैयारी कर ली गई है. खिलाडिय़ों की ओर से यह कहा भी जा रहा था कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की इनामी राशि बेहद कम है. इसे मंत्रालय ने भी समझा और राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर डाला.

LIVE TV