मोदी के पुराने ‘स्कूल’ ने खड़ी की नई मुसीबत

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके अपने राज्य गुजरात में नई मुसीबत खड़ी होने वाली है। इस मुसीबत की वजह न तो उनका कोई नेता है, न पाटीदार आंदोलन के अगुवा। इस बारे प्रधानमंत्री को उनके पुराने स्कूल यानी राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि मोदी के ‘स्कूल’ की वजह से सूरत के एक स्कूल में भगवान स्वामी नारायण को आरएसएस को चोला ओढ़ा दिया गया है। खाकी रंग की हाफ पैंट, हल्के नीले रंग की शर्ट और सिर पर टोपी पहनकर आरएसएस कार्यकर्ता बनाए गए इस भगवान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

भगवान स्वामी नारायण

भगवान स्वामी नारायण की तस्वीर वायरल

मामला बुधवार की दोपहर को सामना आया। यहां भगवान स्वामी नारायण के भक्त स्कूल में उनके मंदिर की तरफ आ रहे थे, तभी गार्ड ने उन्हें रोक दिया।

लोगों ने इसकी वजह पूछी तो स्कूल की ओर से सुरक्षा का हवाला दे दिया गया। इस बीच किसी ने भगवान स्वामी नारायण की तस्वीर खींच ली, जो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बता दें कि आरएसएस ने बीते दिनों सूरत के स्वामी नारायण मिशन स्कूल की 20 संस्थाओं में शैक्षणिक व व्यायाम के कैम्प शुरू किए थे। लस्काना गांव में स्थित यह स्कूल भी इनमें से ही एक है।

इस बारे में आरएसएस के संघ संचालक डॉक्टर जयंती भदेशिया का कहना है कि हमारी ओर से स्वामी जी के कपड़े नहीं बदले गए। संभव है कि स्कूल प्रशासन ने यह फैसला लिया हो।

LIVE TV