बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की धमाकेदार शुरुआत

sindhu_5718523574ad7एजेंसी/ नई दिल्ली : भारतीय शटलर स्टार पीवी सिंधू ने चाइना मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट की जीत से शुरुआत की है . सिंधु महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई. सिंधू ने जापान की नात्सूकी निदेरा को 21-16, 21-12 से हराया. सिंधू और नात्सूकी पहली बार किसी टूर्नामेंट में आमने-सामने थीं.

भारत की पुरुष डबल्स जोड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर भी दूसरे राउंड में जगह बनने में कामयाब रहे हैं. प्रणव और अक्षय ने सिंगापुर के योंग केई टेरी ही और कीन हीन लोह को 21-18, 21-13 से हराया. भारतीय जोड़ी अब सातवीं सीड चीन के वांग यिलयु और झांग वेन से भिड़ेगी.सिंगल्स में स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने मलयेशिया के जू वेन सूंग को 19-21, 21-14, 21-18 से हराया.

हालांकि आठवीं सीड भारतीय जोड़ी मनु अत्रि और बी सुमित रेड्डी को डच जोड़ी रुड बॉख और ओलिवर लेडन डेविस के हाथों शुरुआती राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा यह भारतीय जोड़ी 19-21, 16-21 से हारी.

पहले राउंड में हुए बाद उलट फेर में टॉप भारतीय शटलर के श्रीकांत को चीनी ताइपे के लिन यु सेन से 21-12, 21-17 से शिकस्त मिली.

LIVE TV