बैंक में पैसा न मिलने पर कैंसर पेशेंट ने मचाया कोहराम

बैंक में पैसा न मिलने पर कैंसर पेशेंट ने मचाया कोहराममऊ। नोटबंदी के फैसले के बाद से बैंकों के बाहर भारी भीड़ का जमावड़ा लगा रहता है। इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने आया एक कैंसर पेशेंट भीड़ देख बैंक के बाहर ही लेट गया । मामले की सूचना जब बैंक के अधिकारियों तक पहुँची तो वे इस आदमी का हालचाल लेने बैंक से बाहर आए।

बैंक के बाहर ही लेट गया…

बता दें, कि सहादतपुरा स्थित बैंक आफ इंडिया में कैंसर पेशेंट एजाज इलाज के रुपये निकालने पहुंचा। लेकिन नोटबंदी को लेकर बैंकों में चल रही भारी भीड़ को लेकर बीमार एजाज बैंक के बाहर ही लेट गया।

ख़बरों के मुताबिक़ पीड़ित एजाज ने बताया कि उसके बैंक पासबुक में 60 हजार रुपये दर्ज थे और वह दवा के लिए 20 हजार रुपये निकालने के लिए बैंक आया था। भीड़ के चलते एजाज को पैसे नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन जब अधिकारियों के एजाज के बाहर लेटने की सूचना मिली तो वे परेशान हो गए।

कुछ लोगों ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। कार्रवाई के डर से अधिकारियों ने खुद एजाज को उठाने के लिए बैंक के बाहर गए। उसे जल्द से जल्द पैसा दिलवाने का आश्‍वासन भी दिया गया।

मोदी भक्त की आवाज

वहीं, एजाज ने मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ़ की। उसका कहना है कि मोदी सरकार ने ये फैसला लेकर बहुत सही काम किया है। लेकिन यदि फैसले को लेने से पहले इससे पैदा होने वाली लोगों की मुश्किलों का थोड़ा इंतजाम और सुधार कर लिया जाता तो मुझ जैसे बीमार लोगों को इतना कष्ट न झेलना पड़ता।

LIVE TV