बस में मिला एक बैग जिसमे मिली १ पिस्तौल और धमकी भरा पत्र

kanhaiya-kumar_571084af94fc0एजेंसी/देशद्रोह के आरोपी जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रसिडेंट कन्हैया कुमार को धमकाते हुए लिखा एक लेटर और देसी पिस्टल मिला है। बता दें कि हाल ही में फेसबुक पर किसी शख्स ने कन्हैया कुमार को धमकी भी दी थी। पुलिस का मानना है कि बस में मिला यह लेटर भी उसी व्यक्ति ने लिखा होगा। इसके मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

शुक्रवार को जेएनयू जाने वाली एक डीटीसी बस में कन्हैया कुमार और उमर खालिद को जान से मारने की धमकी वाली लेटर मिला है। लेटर के साथ ही एक देसी पिस्टल और कारतूस भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक बस के ड्राइवर ने इंडिया गेट के पास लावारिस बैग देखकर 100 नंबर पर पुलिस को कॉल करके इस बात की इनफॉर्मेशन दी थी। जांच करने पर धमकी भरा खत और पिस्टल मिला। इसके बाद उमर खालिद और कन्हैया कुमार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। 

पहले भी मिली थी धमकी 

ऐसा माना जा रहा है कि यह खत उसी व्यक्ति ने लिखा है, जिसने फेसबुक पर कन्हैया कुमार को धमकी दी थी कि हथियारों के साथ लोग पहले से ही जेएनयू में मौजूद हैं और वे उसे किसी भी समय मार डालने के लिए तैयार हैं। बता दें कि कन्हैया को परिसर के अंदर सुरक्षा कवर नहीं मिला है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जब भी कन्हैया परिसर से बाहर जाए, हर बार वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस चौकी को सूचित किया जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए।

 

गुरुवार को कन्हैया पर हुआ था हमला

नागपुर में हुए कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि प्रोग्राम के दौरान जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर चप्पले भी फेंकी गई। इससे पहले कन्हैया के सुबह नागपुर पहुंचने पर उनके वाहन पर भी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

LIVE TV