क्या आप भी बन चुके हैं इस धोखेबाज कपल का निशाना

फॉरेन करेंसी मुंबई। मुंबई पुलिस ने एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को यूएस डॉलर आधी कीमत में बेचते थे। खुद को फॉरेन रिटर्न बताते थे।

यह कोई पहली बार नहीं है कि इन दोनों ने ऐश की ज़िन्दगी जीने के लिए ऐसा कारनामा किया है। इससे पहले भी ये कपल लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। हालाँकि पुलिस की गिरफ्त में ये पहली बार आए हैं।

फॉरेन करेंसी को बेचकर बनाया बेवकूफ

यह कपल जिस यूएस करेंसी को बेचती थी, वह भी फर्जी थी। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है लेकिन इनका मास्टरमाइंड आमीन अभी तक गिरफ्त से बाहर है। इस कपल का नाम मोहम्मद मुनीर हुसैन और सलमा आलम है।

 

वसई क्राइम ब्रांच के मुताबिक आमीन एक टैक्सी ड्राइवर (शेख अशरफ जमील अहमद) से अंधेरी वेस्ट में मिला। उसने ड्राइवर को भी चूना लगा दिया। 20 डॉलर के बदले 500 रुपए लिए।

 

आमीन ने टैक्सी ड्राइवर को बताया कि उसके पास छह लाख के यूएस डॉलर्स है जिसको तीन लाख में बेच सकता है। इस बीच आमीन ने हुसैन को फोन किया और ड्राइवर का नंबर दे दिया। इस बात पर ड्राइवर को शक हो गया और उसने क्राइम ब्रांच यूनिट की मदद ली।
अधिकारी ने बताया कि ये कपल मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले हैं। कपल के पास से 20 डॉलर के आठ नोट मिल हैं। इस मामले में मणिकपुर पुलिस स्टेशन जांच कर रही है। आरोपितयों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

LIVE TV