बैंक के चक्कर लगाने का झंझट ख़त्म, फेडरल बैंक को मिला ‘ऑक्सीजन’

नई दिल्ली| बैंक की ई-कलेक्शन फैसिलिटी के जरिए नकदी प्रबंधन सेवाओं के लिए फेडरल बैंक ने मेसर्स ऑक्सीजन के साथ करार किया है। इस व्यवस्था के तहत ऑक्सीजन की तीन लाख से अधिक खुदरा दुकानें अब भारतभर में फैले फेडरल बैंक की शाखाओं में नकदी जमा कर सकते हैं।

फेडरल बैंक का ऑक्सीजन के साथ करार

भुगतान स्वीकार करने से पहले बैंक अपने ई-कलेक्शन प्लेटफार्म को रियल टाइम बेसिस पर आउटलेट्स का ब्यौरा मान्य करेगा। ग्राहकों को परेशानी मुक्त सेवा देने में यह आउटलेट्स को सक्षम बनाएगा और उनकी रनिंग लिमिट्स को रीलोड करने में मदद करेगा। मेसर्स ऑक्सीजन भारत की बड़ी मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदाताओं में से एक है।

साझेदारी की घोषणा करते हुए फेडरल बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी वारियर ने कहा, “बैंक डिजिटल बैंकिंग की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हमारा मोबाइल बैंकिंग एप, फेडमोबाइल, इस उद्योग का एक सर्वश्रेष्ठ एप है जो ग्राहकों को धन हस्तांतरण, मोबाइल रिचार्ज, उपयोगिता बिल भुगतान, होटल और बस बुकिंग और अन्य सेवा देता है। हमने हाल ही में हमारे खुदरा नेट बैंकिंग सेवाओं, फेडनेट को बेहतर बनाया है, ताकि हम एक बेजोड़ ग्राहक अनुभव दे सके।”

मेसर्स ऑक्सीजन के संस्थापक और अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना ने कहा, “हमारे लिए फेडरल बैंक के साथ हाथ मिलाना एक विशेषाधिकार और गौरव की बात है, जिसकी दक्षिण भारत समेत पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति है। इस साझेदारी से हमारे आउटलेट को नवीनतम तकनीकी क्षमताओं के साथ और अधिक कुशलता से अपने ग्राहकों की सेवा करने में मदद मिलेगी।”

LIVE TV