त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में युवक पर चलाई गोली, गिरफ्तार

प्रेम-प्रसंगलखनऊ। इंदिरानगर में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के विवाद में टेम्पो चालक व उसके नाबालिग साथी ने अभिषेक तिवारी पर पिस्टल से गोली चला दी। अभिषेक घर के सामने पार्क में बैडमिंटन खेल रहा था। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने हमलावरों को दबोच लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।आलमबाग के मवैया निवासी अभिषेक तिवारी टेम्पो चालक है। वह इंदिरानगर के सेक्टर-10 में अपनी मौसी के घर पर रहता है।

प्रेम-प्रसंग में युवक की जान लेने की कोशिश…

अभिषेक ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे वह अपने रिश्तेदार के साथ घर के सामने स्थित बिला समिति देवी पार्क में बैडमिंटन खेल रहा था। तभी अमराई गांव निवासी अविनाश अपने एक नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा। वह लोग उससे गाली-गलौज करने लगे।

विरोध करने पर अविनाश ने पिस्टल निकाली और अभिषेक पर फायर झोंक दिया। हमलावर का निशाना चूक गया जिससे अभिषेक की जान बच गई।

सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने बताया कि अविनाश के पास से पिस्टल बरामद करके उसे जेल भेज दिया गया।

वहीं दूसरे आरोपी की उम्र 15 वर्ष है, उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।

प्रेम त्रिकोण से बनी रंजिश: इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि आरोपी अविनाश गुपता भी टेम्पो चालक है। अविनाश का सेक्टर -10 में रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। इस बीच अभिषेक ने उस युवती से दोस्ती गांठ ली। यह बात अविनाश को नागवार गुजरी और वह अभिषेक से दुश्मनी ठान बैठा।

LIVE TV