प्रयागराज में नए यमुना ब्रिज के समीप बनेगा नैनी टाउनशिप, यहाँ मिलेगी शहरियों को सब सुविधा

प्रयागराज में नए यमुना ब्रिज के समीप नैनी टाउनशिप बनेगा। टाउनशिप में ग्रुप हाउसिंग, कामर्शियल भवन, होटल, शापिंग कांप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, पार्क आदि प्रस्तावित है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों का कहना है कि इसका लाभ करीब 12 से 15 हजार लोगों को मिलेगा। इसमें कुछ ग्रुप हाउसिंग पीडीए खुद तैयार कराएगा। जबकि ज्यादातर ग्रुप हाउसिंग और कामर्शियल निर्माण की जिम्मेदारी बिल्डरों को दी जा सकती है। ऐसे में बजट प्रस्तावित नहीं किया गया है।

टाउनशिप के लिए पीडीए ने कवायद तेज की

नैनी टाउनशिप के काम में अब तेजी आने की उम्मीद है। इस टाउनशिप में भू-उपयोग परिवर्तन के लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर लगभग सहमति बन जाने से इस दिशा में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से पहल तेज कर दी गई है। पीडीए उपाध्यक्ष जमीन का मौका-मुआयना भी कर चुके हैं। उन्होंने अफसरों से भूमि का विस्तृत सर्वे और आर्किटेक्ट से लेआउट प्लान प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

कुंभ मेले के पहले टाउनशिप की योजना बनी थी

नैनी में नव प्रयागम आवास योजना की जगह नैनी टाउनशिप प्रस्तावित की गई है। करीब 33 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्रस्तावित इस टाउनशिप की योजना कुंभ मेले के पहले बनी थी। मेले के बाद इस टाउनशिप का काम शुरू होने की संभावना थी लेकिन उस समय योजना शुरू नहीं हो सकी। सूत्र बताते हैं कि किसी लेआउट में व्यावसायिक गतिविधियां (कामर्शियल एक्टीविटीज) पांच फीसद तक हो सकती है।

भू उपयोग परिवर्तन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा

प्राधिकरण इसमें करीब 35 फीसद व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करना चाहता है। लिहाजा, भू उपयोग परिवर्तन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव पर लगभग सहमति बन गई है। इसलिए पीडीए ने अब इस काम में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है।

बोले, पीडीए के उपाध्‍यक्ष

पीडीए के उपाध्‍यक्ष अंकित अग्रवाल कहते हैं कि प्रस्तावित टाउनशिप एवं नैनी की अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया। प्रयास है कि टाउनशिप का काम जल्द शुरू कराया जाए।

आर्किटेक्ट ने कहा-शहरियों को मिलेगा लाभ

आर्किटेक्ट अनिल कुमार गुप्ता कहते हैं कि शहरियों को आवास, होटल, कार्यालय आदि की जरूरतें हैं। अगर टाउनशिप बनेगी तो इससे लोगों की जरूरतें पूरी होंगी और बहुत लाभ होगा।

LIVE TV