पुलिसकर्मी 152 करोड़ का मालिक

l_bhullar-1460780117एजेंसी/चंडीगढ़

पंजाब सरकार के 130 आईपीएस अफसरों में गुरप्रीत सिंह भुल्लर सबसे धनी हैं। गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए अपनी संपत्ति के ब्योरे को लेकर इन दिनों वे सुर्खियों में हैं। भुल्लर ने अपनी 16 संपत्तियां 152 करोड़ रुपए की बताई हैं। इसमें अधिकतर खेती की जमीन, व्यावसायिक प्लॉट और आवासीय प्लॉट शामिल हैं।

उनके पास 8 आवासीय प्लॉट, 4 खेत और 3 व्यावसायिक प्लॉट हैं। सबसे महंगी संपत्ति मोहाली के बरियाली गांव में बंजर जमीन है। इसकी कीमत 45 करोड़ रुपए बताई गई है। एसएसपी भुल्लर ने दस्तावेजों में अधिकतर संपत्ति को पैतृक घोषित किया है। वे वे वर्तमान समय में मोहाली के एसएसपी हैं।

यहां उनका दूसरा कार्यकाल है। पहली बार वह 2009 से 2013 तक एसएसपी के रूप में यहीं तैनात थे। गृह मंत्रालय के अनुसार, पंजाब के 130 आईपीएस अफसरों की कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपए है। इसमें अकेल एसएसपी भुल्लर की 152 करोड़ है।

LIVE TV