शादी के लिए लड़की ने लिखा ख़त, पीएम मोदी ने खोल दिया दिल का समन्दर

पीएम-मोदी-को-ख़त-लिख-लड़की-नेवाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक परिवार की बेटी को बड़ी मदद दी है। यह परिवार नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही परेशान था। वजह यह कि इस परिवार का मुखिया मौजूदा वक्त में बेरोजगार है। पिछली जो भी पूंजी उसने बटोर कर अपनी बेटी की शादी का ख्वाब देखा था, वो नए नोट आने की वजह से टूट गया था। इस पर बेटी ने अपने परिवार की स्थिति बयान करते हुए पीएम मोदी को ख़त लिखा। इस ख़त को पढ़कर पीएम मोदी ने इस परिवार की मदद करने का फैसला लिया।

पीएम मोदी को ख़त  

यह परिवार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहता है। जितेंद्र साहू नाम के एक शख्स की बेटी की शादी होनी है।

वह फिलहाल बेरोजगार है लेकिन उसने कुछ पैसे जोड़ रखे थे जो वह शादी में लगाना चाहता था लेकिन नोटबंदी ने उसका वह विकल्प भी बंद कर दिया।

इसपर जितेंद्र की बेटी ज्योति साहू ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा। उस पत्र में ज्योति ने अपने परिवार की सारी परेशानियों का जिक्र किया था।

ज्योति ने 9 नवंबर यानी नोटबंदी के अगले दिन ही पीएम मोदी को पत्र भेज दिया था। लेकिन 9 दिन बाद जो हुआ उसने ज्योति के साथ-साथ उसके परिवार के बाकी लोगों को भी चौंका दिया।

जिले का एक अधिकारी उनके घर पर आया और उसने जितेंद्र साहू को 20 हजार रुपए नकद थमा दिए। जिला अधिकारी ने जानकारी दी कि वह पैसा पीएम मोदी ने ज्योति का पत्र पढ़ने के बाद भेजा है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर की रात को नोटबंदी का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि 30 दिसंबर के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट चलने बंद हो जाएंगे।

तब से ही बैंक और एटीएम के बाहर की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हालांकि, सरकार की तरफ से वक्त-वक्त पर नीतियों में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं लेकिन उससे कोई खास फायदा होता दिख नहीं रहा।

LIVE TV