ओबीसी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करे केंद्र : लौटन राम

पिछड़ा वर्ग आरक्षणलखनऊ। राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौधरी लौटन राम निषाद ने अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की केंद्र सरकार से मांग की है।

पिछड़ा वर्ग आरक्षण

उन्होंने इसके साथ ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश के अनुसार, पिछड़े वर्ग का उप विभाजन किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

लौटन राम ने पदोन्नति में अनुसूचित जाति/जनजाति के साथ-साथ ओबीसी को भी पदोन्नति में आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन बिल पास करने की मांग करते हुए कहा कि ओबीसी को छोड़कर अनुसूचित जाति/जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण देना नाइंसाफी होगी। उन्होंने केंद्रीय सेवाओं के लिए आवेदन शुल्क में अनुसूचित जाति/जनजाति की ही भांति ओबीसी को भी रियायत देने की मांग की है।

निषाद ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, धार्मिक अल्पसंख्यक के साथ ही साथ थर्ड जेंडर, दिव्यांग आदि की जनसंख्या को उजागर कर दिया गया, लेकिन अन्य पिछड़े वर्ग की जनगणना को सार्वजनिक न किया जाना उचित क्यों नहीं समझा गया।

उन्होंने केंद्र सरकार से अन्यपिछड़े वर्ग की भी जनसंख्या को सार्वजनिक किए जाने व अनुसूचित जाति/जनजाति की ही भांति ओबीसी का भी जनसंख्यानुपात में आरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

LIVE TV