पत्नी की हत्या के आरोपी सपा नेता अमनमणि की बढ़ी पुलिस रिमांड

पत्नी की हत्यानई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता अमनमणि त्रिपाठी की पुलिस रिमांड 2 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अमनमणि पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। सीजेएम सतीश कुमार अरोरा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को त्रिपाठी से 3 दिन और पूछताछ करने की इजाजत दे दी है।

मंगलवार को पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि की 3 दिनों की पुलिस रिमांड का समय खत्म होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने यह कहते हुए पुलिस रिमांड का समय बढ़ाने की मांग की है कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिए हिरासत में रखकर पूछताछ जरूरी है।

हालांकि, अमनमणि के वकील खलील अंसारी ने कहा कि उनके मुवक्किल से पहले ही 3 दिनों तक पूछताछ की जा चुकी है, इसलिए हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की कोई जरूरत नहीं है। अमनमणि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी के पुत्र हैं, जो साल 2003 में कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।

अमनमणि को अपनी पत्नी सारा की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। सारा की मौत कथित तौर पर इसी वर्ष जुलाई में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक कार दुर्घटना में हुई थी। मृतका की मां की शिकायत पर अमनमणि के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और बाद में मामला सीबीआई सौंप दिया गया।

LIVE TV