पंजाब में राहुल बोले, हम एक महीने में लगा देंगे नशे पर रोक

पंजाब में राहुलचंडीगढ़। पंजाब में राहुल गांधी ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। सोमवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी यहां पहुंचे। उन्होंने धरने में हिस्सा लिया। पार्टी मेंबर्स के साथ जमीन पर बैठकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा, ”पंजाब में नशा एक बड़ी समस्या है। अगर यहां हमारी सरकार बनती है तो इसे एक महीने के भीतर खत्म कर देंगे।” उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से अकालियों को फायदा हो रहा है। नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, जबकि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। राहुल ने फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर सेंसर बोर्ड की अनबन के बहाने यहां की सरकार पर निशाना साधा। कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि ये प्रॉब्लम दूर हो।

पंजाब में राहुल बोले, नशे के खिलाफ लड़ेंगे लम्‍बी लड़ाई

पंजाब में राहुल ने कहा कि अपने पिछले दौरे में मैंने कहा था कि यहां में ड्रग्स की प्रॉब्लम है। तब अकाली दल ने कहा था कि राहुल ने पंजाब की बेइज्जती की। अब चार साल बाद मैं फिर कह रहा हूं कि पंजाब में नशा सबसे बड़ी समस्या है। नशे का बिजनेस फैल रहा है। लोगों ने आतंकवाद को हराया, नशे को भी हराएंगे। नशे को खत्म करना होगा। अकाली सरकार नशे को बढ़ावा दे रही है। तस्करों को संरक्षण दे रही। पंजाब का भविष्य खराब किया जा रहा है। नशे की जंजीरों में जकड़ा पंजाब आगे नहीं जा सकता।

राहुल ने कहा कि एक तरफ नशे पर बनी फिल्म को बैन किया जा रहा है। दूसरी ओर सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि पंजाब में नशा भरपूर है। सरकार के आंकड़े भी सही नहीं है। सरकार को यह मालूम ही नहीं है कि यहां कितने फीसद लोग नशे की जद में हैं।

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि भट्टा परसौल जाने पर मेरा मजाक उड़ाया गया था। किसानों के लिए लड़ा। किसान जानते हैं सच्चाई क्या है। हम एमएसपी पर भी लड़े। जैसे भट्टा परसौल की लड़ाई लड़ी वैसे ही नशे के खिलाफ लड़ेंगे।-व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो पंजाब को फिर से पटरी पर लाएंगे। पंजाब का भविष्य संवारेंगे। अमन का शासन स्थापित करेंगे। किसानों के हकों के लिए लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।

जमीन पर ही बैठ गए राहुल

धरने के दौरान राहुल जैसे ही पहुंचे तो वे पार्टी मेंबर्स के साथ जमीन पर ही बैठ गए। हालांकि, सिक्युरिटी को देखते हुए उनके लिए एक बॉक्स बनाया गया था। लेकिन राहुल ने वहां बैठने से इनकार कर दिया। उन्हें बैठने के लिए कुर्सी भी ऑफर की गई, लेकिन उन्होंने जमीन पर ही बैठने को तरजीह दी। कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- ”सोफे पर बैठ जाओ”। मगर राहुल बोले- ”वह धरने पर बैठने आएं हैं।” फिर कैप्टन ने कुर्सी मंगवाई, लेकिन राहुल नीचे बैठे रहे।

LIVE TV