नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का सकल घरेलू विकास (जीडीपी) सहित अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा। जेटली ने नोटबंदी के असर के बारे में पूछे जाने पर यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, वे सही हैं और उनका क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है। जहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था की बात है, तो नोटबंदी का जीडीपी सहित पूरी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने जा रहा है।”

नोटबंदी

जेटली ने कहा कि नोटबंदी का सकारात्मक असर पड़ेगा, क्योंकि छिपाकर रखे गए धन बैंकिंग प्रणाली का हिस्सा होंगे और अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए अब बैंकों के पास अधिक से अधिक धन होगा।

वित्त मंत्री ने यह भी कहा, “निजी क्षेत्र के निवेशक जो अभी तक व्यवस्था से दूर थे, अब वापस अर्थव्यवस्था का हिस्सा होंगे।”

उन्होंने कहा, “वैसे बैंक जो एनपीए (बैड लोन) के कारण संघर्षरत थे, अब उनके पास कृषि, अवसंरचना, सामाजिक क्षेत्र तथा व्यापार व उद्योगों को ऋण देने के लिए अधिक से अधिक रकम होगी।”

उन्होंने कहा, “इसके अलावा, जब दीर्घकालिक तौर पर अधिक से अधिक लेनदेन बैंकिंग नेटवर्क में आएंगे, तब आप प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सुधार देखेंगे। और इसलिए मध्यम व दीर्घकालिक तौर पर अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए यह बात साबित हो जाएगी कि जब विमुद्रीकरण की प्रक्रिया चलती रहती है, तब सचमुच में इसके तत्काल प्रभाव से परे देखना होगा और भारत में पुनर्मुद्रीकरण की प्रक्रिया के बाद के हालात को देखना होगा।

LIVE TV