उर्जित पटेल ने नोटबंदी के बाद पहली बार खोला मुंह, कहा- नकदी की कमी नहीं

 नोटबंदी के बादमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने नोटबंदी के बाद आख़िरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि हालात पर उनकी नज़र है और देश में नगदी की कमी नहीं है। नोटबंदी पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

नोटबंदी के बाद पहली बार बोले आरबीआई गवर्नर

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि लोगों के दर्द को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि जो ईमानदार हैं और जिन्हें तकलीफ हो रही है उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।

देश में फैली कैश की किल्लत की आशंका को दूर करते हुए उर्जित पटेल ने ये भी कहा है कि देश में नकदी की कोई कमी नहीं है और जितने कैश की जरूरत है प्रिंटिंग प्रेस उस मांग को पूरी करने में सक्षम हैं।

हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से यही कहा जा रहा था कि देश में नकदी की कमी नहीं है और सरकार हालात को सामान्य करने में लगी है। पीएम मोदी ने आज भी कहा कि इस नोटबंदी के बाद अब कालाधन रखने वाले अमीरों की परेशानी बढ़ेगी।

LIVE TV