पीएम मोदी की छूट पड़ी भारी, जाकिर नाइक ही निकला आतंकियों का बैंक

नाइक के खिलाफनई दिल्ली। इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक और अहम सबूत मिला है। जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) ने भारत में आईएस आतंकी अबू अनस को स्कॉलरशिप के तौर पर 80 हजार रुपए दिए थे। एनआईए की जांच में जाकिर नाइक के एनजीओ और आतंकी संगठन आईएस के बीच लिंक का खुलासा हुआ है।

अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अनस को फंड ऐसे समय में दिया गया जब वह आईएस जॉइन करने के लिए सीरिया जाने की तैयारी कर रहा था। अबू अनस ने जाकिर के एनजीओ की वेबसाइट पर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया था। एनजीओ ने अनस को मुंबई इंटरव्यू के लिए भी बुलाया गया था। गौरतलब है कि अबू अनस को इस साल जनवरी में राजस्थान से अरेस्ट किया गया था।

‘आतंकवाद विरोधी कानून’ के तहत भी होगी जांच

इस मामले के सामने आने के बाद सरकार अब नाइक के खिलाफ ‘आतंकवाद विरोधी कानून’ के तहत भी जांच कर सकेगी। जाकिर के एनजीओ को हाल ही में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि जाकिर नाइक के लोगों ने जानबूझकर अनस को फंड देने के लिए यह स्कॉलरशिप दी, ऐसा नहीं कि वे अनस की गतिविधियों से अंजान रहे होंगे। सूत्रों का कहना है कि स्कॉलरशिप के का पैसा अनस के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। बताया जाता है कि अबू अनस आईआरएफ के लोगों के संपर्क में था। अबू अनस का खाता राजस्थान के टोंक में आईसीआईसीआई बैंक में है।

LIVE TV