दहेज़ के चलते लड़के ने किया शादी से इनकार, तो पुलिस ने सुलझाया विवाद

रिपोर्टर-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ 

महिलाओं को सशक्त करने के लिए तमाम कोशिशें जारी हैं लेकिन आज भी समाज ऐसे लोग हैं जो अपनी लालच के चलते महिला सशक्तिकरण औऱ महिलाओं को समाज में दबाने की कोशिश करते हैं.

ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में सामने आया है जहां दहेज लोभी परिवार ने शादी के एन मौके पर दहेज की डिमांड ज़्यादा कर दी जिससे लड़की क़ा परिवार असहज हो गया.

दहेज़ लोभी

लेकिन हिम्मत नही हारी औऱ दहेज लोभियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस क़ा सहारा लिया दरसल ठाकुरगंज के आरएन मेहता लॉन में शादी समारोह चल रहा था चारो तरफ शहनाई की गूंज थी.

सभी लोगों के चेहरे पर खुशियां थीं लेकिन यह उसवक़्त मायूसी में बदल गई जब लड़के पक्ष ने अचानक से दहेज की मांग औऱ बड़ा दी लड़की पक्ष ने असहमति जताई लेकिन दहेज लोभी परिवार सुनने को तैयार नही था.

हापुड़ में गैंगरेप की पीड़िता ने न्याय न मिलने पर किया आत्महत्या का प्रयास

लड़की पक्ष ने हिम्मत दिखाते हुए दहेज लोभियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस क़ा सहारा लेना पड़ा और थाने में बैठकर काफ़ी देर तक दोनो पक्ष पुलिस के सामने बैठें रहें.

आखिर में लड़की पक्ष ने शादी न करने की ठानी औऱ दहेज लोभियों को अधिक दहेज देने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने सामने बैठा के मामला खत्म करा दिया.

LIVE TV