दक्षिण कोरिया भी चाहे भारतीय आम की मिठास

दक्षिण कोरियासियोल| भारत के राष्ट्रीय फल आम का जल्द ही दक्षिण कोरिया आयात करेगा। दक्षिण कोरिया की नियामक एजेंसी ने देश में इसके आयात को मंजूरी दे दी है। यहां स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, “कोरियाई नियामकीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत से ताजे आम के फल के आयात की आवश्यकताओं का प्रकाशन कर दिया गया है और यह सात जून से प्रभावी हो गया है।”

दक्षिण कोरिया भी करेगा आयात

भारत ने 2014-15 में विभिन्न देशों को करीब 43 हजार टन आम निर्यात किया था। इन देशों में शामिल हैं संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, नेपाल, अमेरिका और यूरोपीय संघ। दूतावास के बयान के मुताबिक, “दक्षिण कोरिया को आम का निर्यात करने की इच्छा रखने वाले निर्यातकों को आम का बागान और पैकेजिंग संयंत्र का पंजीकरण कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) में करना होगा।”

बयान में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया को निर्यात के लिए भेजे जाने वाले माल को कोरियन एनिमल एंड प्लांट क्वोरंटाइन एजेंसी की जांच के बाद ही मंजूरी दी जाएगी।

LIVE TV