तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में PM नरेंद्र मोदी IPS के प्रोबेशनर कैडेट से कर रहे बातचीत, पढ़े पूरी खबर

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आइपीएस के प्रोबेशनर कैडेट से बात कर रहे हैं। यहां के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में दीक्षांत परेड के दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा आइपीएस अधिकारियों से उनके अनुभवों पर चर्चा कर रहे हैं।

इस बारे में एक दिन पहले ही गुरुवार को प्रधानमंत्री ने इसके लिए ट्वीट कर जानकारी दी ओर कहा, ‘शुक्रवार 4 सितंबर को सुबह 11 बजे, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से IPS प्रोबेशनरों के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा।’

28 महिलाओं समेत 131 आईपीएस प्रोबशनर्स ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है। ये सभी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी और हैदराबाद में स्थित डॉ मैरी चन्ना रेड्डी एचआरडी संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे।

इस बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान प्रोबेशनर्स को कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व एवं प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, नैतिकता और मानव अधिकारों, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, रणनीति, हथियार प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

कोविड-19 के कारण लॉकडाउन 2017 और 2018 की 131 प्रोबेशनरी आइपीएस अधिकारियों के बैच के लिए बेहतर प्रशिक्षण का समय साबित हुआ। इस बैच में 103 पुरुष ओर 26 महिला कैडेट शामिल हैं। कैडेट्स को बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने का अनुभव भी मिला जब वे मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान तैनात किए गए थे। इनमें से 11 को तेलंगाना कैडर में प्रवेश की अनुमति मिल गई है। 

LIVE TV