जॉनसन बेबी शैम्पू में हानिकारक तत्व होने की आशंका, मेडिकल स्टोर्स पर हो रही छापेमारी !

रिपोर्ट- अनुज कौशिक

जालौन : राजस्थान में जॉनसन बेबी शैम्पू के नमूने में हानिकारक तत्व पाए जाने के बाद से यूपी भर में इस शैम्पू के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर नमूने भरे जा रहे हैं |

जालौन में झांसी मण्डल के सहायक आयुक्त औषधि की टीम ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की | जहां से उन्होंने जॉनसन बेबी शैम्पू के नमूने भर कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं |

जालौन के उरई में झांसी मण्डल के सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय की अगुआई में मेडिकल स्टोर्स व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई |

जहां से टीम ने जॉनसन बेबी शैम्पू के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं | टीम की इस कार्यवाही से मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा रहा |

छापेमारी को लेकर सहायक आयुक्त ने बताया कि राजस्थान के ड्रग विभाग द्वारा इस शैम्पू के नमूने लिए गए थे| जिसकी जांच में एक हानिकारक तत्व मिला था |

किसान ने बनाया पेशकार की रिश्वतखोरी का वीडियो, एसडीएम के सामने किया पेश ! वीडियो वायरल …

जोकि स्किन के लिए काफी नुकसानदेह है | और ये बच्चों की त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकता है | क्योंकि देखा जाये तो बच्चों की स्किन बहुत कोमल होती है और जिस पर किसी भी तरह का हानिकारक तत्व हानि पहुंचा सकता है |

जिसके बाद प्रदेश भर में इस शैम्पू के नमूने भरे जा रहे हैं | इसी क्रम में चलाए गए इस अभियान में शैम्पू के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं |

अब देखना होगा जाँच में किस तरह का खुलासा होता है और अगर कोई हानिकारक जाता है तो क्या इस प्रोडक्ट पर भी बैन लग सकता है | जिस तरह से मैगी पर लगा था |

 

LIVE TV