जिस संसद का PM मोदी ने किया था उद्घाटन उस पर किसने दागे 4 रॉकेट…?

afghanistan-new-parliament_56f8dd5e31fdfएजेन्सी/काबुल। पिछले वर्ष अपने 440 वॉट के झटके वाले पाकिस्तान यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में जिस संसद भवन का उद्घाटन किया था, सोमवार को उसी पर रॉकेट से हमला किया गया। हांला कि इस हमले में एक भी भरातीय को नुकसान नहीं पहुंचा है, इसकी पुष्टि अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने की। हमले के वक्त सभी सांसद सदन में ही मौजूद थे। संसद भवन को टारगेट कर चार रॉकेट दागे गए लेकिन सौभाग्य वश वो रॉकेट संसद से दूर जाकर गिरे। हमले के वक्त सुरक्षा अधिकारी सदन में प्रवेश कर रहे थे। सिक्योरिटी ऑफिसर्स सांसदों को सुरक्षा को लेकर ही ब्रीफ देने वाले थे। हमले में संसद भवन बिल्कुल सुरक्षित है। अफगानिस्तान का नया संसद भवन भारत के सहयोग से ही बन पाया है। इसका उद्घाटन पिछले वर्ष दिसंबर में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। यहां एक ब्लॉक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर भी रखा गया है।

LIVE TV