जिले से 216 लोगों के जांच के लिए भेजे गए सैंपल, दो और मिले संक्रमित

जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को जिले से 216 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। रात नौ बजे तक लैब से तो कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई थी, लेकिन एंटीजन किट से हुई जांच में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि दिल्ली के प्राइवेट लैब में जांच कराने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन किट से जांच की तो सैदपुर ब्लॉक क्षेत्र का एक व्यक्ति संक्रमित मिला। इसके अलावा दिल्ली प्राइवेट लैब में जांच कराकर आए शहर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 322 पहुंच गई है, हालांकि इनमें से 229 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.यशपाल सिंह ने बताया कि अभी तक लैब से आज रिपोर्ट नहीं आई है। 216 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उधर, जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से भी कोई संक्रमित नहीं मिला है।

मेडिकल कॉलेज में कल शुरू हो सकती है जांच

राजकीय मेडिकल कॉलेज में ट्रूनेट मशीन पहुंच चुकी है। कई दिनों से ट्रायल चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी सोमवार से यहां भी कोरोना मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी।

LIVE TV